रायपुर में डबल मर्डर से सनसनी, घर के अंदर दीवान में मिली पूर्व मंत्री की बहू और पोती की लाश, घर में ही छिपा था रिश्तेदार और साथी | Sensation from double murder in Raipur The body of the former minister's daughter-in-law and granddaughter found in the Diwan inside the house

रायपुर में डबल मर्डर से सनसनी, घर के अंदर दीवान में मिली पूर्व मंत्री की बहू और पोती की लाश, घर में ही छिपा था रिश्तेदार और साथी

रायपुर में डबल मर्डर से सनसनी, घर के अंदर दीवान में मिली पूर्व मंत्री की बहू और पोती की लाश, घर में ही छिपा था रिश्तेदार और साथी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: January 31, 2021 2:03 am IST

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह इलाके के एक मकान में देर शाम मां-बेटी की डबल बेड के अंदर लाश मिलने से हड़कंप मच गया । मृतका और उसकी बेटी जोगी सरकार में पूर्व वनमंत्री रहे स्व. डीपी घृतलहरे की बहू और पोती बताई जा रही हैं।  
Read More News:  मंदिर…चंदा…चिट्ठी…हे राम! मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने को लेकर श्रीराम के ननिहाल में छिड़ी सियासी जंग
मृतका का पति तरुण घृतलहरे अपने गांव गया हुआ था, जब मृतका की छोटी बहन ने दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों की मदद से जैसे तैसे दरवाजा खोलकर अंदर गई तो पूजा वाले कमरे में नंदोई आनंद राय और उसका साथी छिपे मिले, मौके पर पहुंची खम्हारडीह थाना पुलिस ने दोनों संदेहियों हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने जब  घर की तलाशी ली तो एक कमरे में रखे एक डबल बेड के अंदर मां-बेटी की लाश मिली है।
Read More News: एक्सिस बैंक के एटीएम में ब्लास्ट कर बदमाशों ने की लूट की वारदात, धम.
घटना खम्हारडीह इलाके के सतनाम चौक की है। महिला शनिवार को ही अपनी बेटी के साथ अपने मायके खरोरा जाने वाली थी, उसे लेने उसका भाई आकाश मनहरे भी आया था, लेकिन मकान में बाहर से ताला लगा होने की वजह से वह वापस चला गया।  खरोरा पहुंचने पर मृतका के भाई को घटना का पता चला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल और डॉग स्क्वाड ने साक्ष्य जुटाने में मदद की है। दोनों मां-बेटी की  जूते के लैस से गला घोंटकर मारा गया है।