रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार और सीआरपीएफ डीजी डॉ. एपी माहेश्वरी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान विजय कुमार और डीजी एपी माहेश्वरी पुलिस,फोर्स और गृह विभाग के अफसरों की बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि विजय कुमार राजनांदगांव के अधिकारियों की बैठक लेंगे। वहीं, डीजी माहेश्वरी बीजापुर में अधिकारियों की बैठक लेंगे।
Read More: शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का बयान, बोले- हर पार्टी का काम करने का अपना तरीका होता है..
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पहुंचने के बाद दोनों अधिकारी नवा रायपुर स्थित मंत्रालय रवाना हुए। बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारी पहले मत्रालय में बैठक लेंगे, उसके बाद वहां से राजनांदगांव और बीजापुर के लिए रवाना होंगे। कहा जा रहा है कि सरकार नक्सलियों के खिलाफ बड़ी तैयार कर रही हे।
Follow us on your favorite platform: