वरिष्ठ IAS अफसर, DPIIT सेक्रेटरी गुरुप्रसाद महापात्र का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- गुजरात और केंद्र में साथ किए थे काम | Senior IAS officer, DPIIT secretary Guruprasad Mohapatra passed away, PM Modi expressed grief

वरिष्ठ IAS अफसर, DPIIT सेक्रेटरी गुरुप्रसाद महापात्र का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- गुजरात और केंद्र में साथ किए थे काम

वरिष्ठ IAS अफसर, DPIIT सेक्रेटरी गुरुप्रसाद महापात्र का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- गुजरात और केंद्र में साथ किए थे काम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: June 20, 2021 5:12 am IST

नई दिल्ली। इंटरनल ट्रेड विभाग (DPIIT) के सेक्रेटरी डॉ. गुरुप्रसाद महापात्रा का निधन हो गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी है।

पढ़ें- राहत, दुबई ने भारत से आने वालों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में दी ढील…

बता दें कि गुरुप्रसाद महापात्रा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष भी रहे थे। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी को आगे बढ़ने के लिए एक नई दिशा दी थी। 1 अगस्त 2019 को वह उद्योगों के प्रमोशन और इंटरनल ट्रेड विभाग के सेक्रेटरी नियुक्त किए गए थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।

पढ़ें- ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली ने बिकिनी पहनकर लगाई पानी म…

पीयूष गोयल ने भी जताया दुख

वहीं पीयूष गोयल ने भी गुरुप्रसाद के निधन पर जताया है। उन्होंने कहा कि वह गुरुप्रसाद महापात्रा की मौत की खबर सुनकर वह बहुत दुखी हैं। उनकी तरफ से लंबे वक्त तक सरकार को दी गई सेवा और डेडिकेशन ने लंबे वक्त तक रहने वाला असर छोड़ा है। उन्होंने डॉ. गुरुप्रसाद महापात्रा के परिवार वालों को और उनके दोस्तों को सहानुभूति दी है।

पढ़ें- मारुति स्विफ्ट को बना डाला लेंबोर्गिनी, स्पोर्ट्स क…

बता दें कि गुरुप्रसाद महापात्रा 1986 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस ऑफिसर रहे हैं। वह लोकप्रिय साहित्यकार स्वर्गीय महापात्रा नीलमणी साहू के सबसे छोटे बेटे थे। गुरुप्रसाद महापात्रा ने वाणिज्य मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी की भूमिका भी निभाई थी, जिसमें उन्होंने स्पेशल इकनॉमिक जोन के प्रमोशन के लिए काफी कार्य किया।

पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन को लेकर बड़ी घोषणा, मिलेगा पेंशन कॉर्पस का फायदा चुनने का ऑप्शन.. मिलेंगे ये लाभ

पीएम ने कहा,’ डीपीआईआईटी सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र के निधन से दुखी हूं। मैंने उनके साथ गुजरात और केंद्र में बड़े पैमाने पर काम किया था। उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की बहुत अच्छी समझ थी और वे अपने अभिनव उत्साह के लिए जाने जाते थे। उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं।

 

 
Flowers