भोपाल: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले को लेकर मंगलवार को ससंद के निचले सदन लोकसभा में जमकर बहस हुई। जहां कांग्रेस सहित कई दल के नेता सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे थे, तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह हर सवालों का जवाब दिया। अंतत: लोकसभा ने धारा 370 के बिल पर मुहर लगा दी। इस बिल के पक्ष में 351 और विपक्ष में 72 वोट पड़े।
#जम्मूकश्मीर और #लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते। लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 6, 2019
Read More: विवाह योजना का लाभ दिलाने मांगी रिश्वत, जनपद पंचायतकर्मी रंगे हाथों
कांग्रेस पार्टी ने सदन में मोदी सरकार के इस फैसले का सदन में पूरजोर विरोध किया, लेकिन कांग्रेस के कुछ ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने इस फैसले पर सरकार का समर्थन किया है। मध्यप्रदेश के दिग्ग्ज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धारा 370 को लेकर मोदी सरकार का समर्थन किया है। सिंधिया ने ट्वीट कर कहा है कि #जम्मूकश्मीर और #लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते। लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।
I support the move on #JammuAndKashmir & #Ladakh and its full integration into union of India.
Would have been better if constitutional process had been followed. No questions could have been raised then. Nevertheless, this is in our country’s interest and I support this.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 6, 2019
Read More: धारा 370 को लेकर सामने आई पाकिस्तान की बौखलाहट, पीएम इमरान खान ने कही ये बात…
वहीं, दूसरी ओर सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने धारा 371 पर सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि मेरे राजनीतिक गुरू राम मनोहर लोहिया जी हमेशा इस आर्टिकल के खिलाफ थे। देरी के बावजूद एक ऐतिहासिक गलती को आज सुधारा गया है।
Read More: गृह मंत्री अमित शाह बोले- चौथी बार बता रहा हूं, फारूख अबदुल्ला को गिरफ्तार नहीं किया गया
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xDzffmpZD1s” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>