भिंड। जिले में कोरोना से पीड़ित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की मौत हो गई है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शांति स्वरूप शाक्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे । शाक्य ने ग्वालियर में कोरोना के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । बीती 10 जुलाई को शाक्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। हालांकि 21 जुलाई को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद शांति स्वरूप शाक्य का निधन हो गया है।
ये भी पढ़ें- महिला एवं बाल विकास विभाग की पूर्व पर्यवेक्षक पर 15 करोड़ की ठगी का…
वहीं भिंड 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मंत्री अरविंद भदौरिया का पड़ोसी सहित 3 नए कोरोना मरीज मिले हैं। कोरोना का ये मरीज मंत्री के स्वागत में शामिल हुआ था।
ये भी पढ़ें- पंचायत सदस्य से मारपीट मामले में फरार रेत माफिया नागु चंद्राकर अजमे…
अरविंद भदौरिया मंत्री बनने के बाद 18 जुलाई को जब प्रथम बार गृह नगर आए थे,उस दौरान मंत्री भदौरिया के सम्मान में आयोजित समारोह में इन्होंने शिरकत की थी ।
ये भी पढ़ें- तीन शहरों में मिले कोरोना के 105 नए मरीज, शराब फैक्ट्री के 11 कर्मच…
भिंड जिले में अब तक मिले कुल 425 मरीज मिल चुके हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 29 है।