अधिक दाम में नमक बेचना दुकानदार को पड़ा भारी, नापतौल निरीक्षक ने दुकान सील कर ठोका 20 हजार का जुर्माना | Selling salt in high prices to shopkeeper, heavy inspector sealed shop and fined 20 thousand

अधिक दाम में नमक बेचना दुकानदार को पड़ा भारी, नापतौल निरीक्षक ने दुकान सील कर ठोका 20 हजार का जुर्माना

अधिक दाम में नमक बेचना दुकानदार को पड़ा भारी, नापतौल निरीक्षक ने दुकान सील कर ठोका 20 हजार का जुर्माना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: May 13, 2020 3:52 pm IST

केशकाल। बाजार में नमक का स्टॉक खत्म होने की अफवाह के चलते दुकानों पर नमक खरीदने वालों की भीड़ बढ़ गई है। जिसका फायदा उठाकर कई दुकानदार अधिक दाम पर नमक बेचना शुरू कर दिए। 18 रुपये का नमक 40 से 50 रूपये में बिक रहा है। जिसकी शिकायत लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को मिल रही थी।

ये भी पढ़ें: राज्य वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष ने रमज़ान के दौरान मस्जिद में एतेकाफ़ के संबंध में जारी की एडवाइजरी

ऐसे ही एक मामले में ग्राम बांसकोट के वार्ड पंच बीरबल कश्यप एवं ग्रामीण बसंत शार्दुल के द्वारा जिला कलेक्टर एवं खाद्य अधिकारियों को शिकायत की गई कि यहां पर भी नमक 40 से 50 रुपये तक बिक रहा है। कलेक्टर नीलकंठ टेकाम के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेंद्र ध्रुव व नापतौल के अधिकारी ग्राम बांसकोट पहुंचे । वहां एक दुकान महेश किराना में जांच-पड़ताल की गई। इसी दौरान कई लोग वहां शिकायत करने पहुंच गए कि उनको 30 से 40 रुपये में नमक दिया गया है। ​जिसके बाद अधिकारी के द्वारा लोगों का बयान लिया गया तथा जनप्रतिनिधियों को बुलाकर पंचनामा कर कार्यवाही की गई।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 4 हजार के पार हुआ कोरोना मरीजों की स…

अधिकारियों ने दुकानदार पर 20000 रुपये का जुर्माना किया और दुकान को ताला जड़ दिया गया है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने गांव में घूम घूम कर सभी दुकानों का निरीक्षण किया। किसी भी दुकान का लाइसेंस नहीं था जिससे गांव के गैर लायसेंसी किराना दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीस…

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने इस संबंध में बताया कि लगातार शिकायत के बाद ग्राम बांसकोट के एक दुकानदार पर 20000 रुपये जुर्माना किया गया है। दुकानदार के द्वारा अधिक दाम पर नमक बेचने की पुष्टि हुई है। दुकान में किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के चल रहे दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है ।

 
Flowers