हीरा बेचने के फिराक में घूम रहे चार आरोपी गिरफ्तार, 289 कैरट इंड्रस्टीयल ग्रेड का है डायमंड | Bastar Crime News, Selling diamond Four accused roaming arrested Diamond is of 289 carat industrial grade

हीरा बेचने के फिराक में घूम रहे चार आरोपी गिरफ्तार, 289 कैरट इंड्रस्टीयल ग्रेड का है डायमंड

हीरा बेचने के फिराक में घूम रहे चार आरोपी गिरफ्तार, 289 कैरट इंड्रस्टीयल ग्रेड का है डायमंड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: August 25, 2019 8:27 am IST

बस्तर। जगदलपुर में हीरा बेचने की फिराक में घूम रहे 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने एक साल में खो दिए ये पांच ‘सितारे’, जिनके निधन से हर किसी को हुआ दुख

दरअसल चार आरोपी 289 कैरट इंड्रस्टीयल ग्रेड के हीरे को बेचने की फ़िराक़ में घूम रहे थे। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।

ये भी पढ़ें- सिंधिया को नई जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर जीतू पटवारी ने कहा- पार्टी फोरम पर रखूंगा ये बात

जगदलपुर फूडकोर्ट में जब पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया तो इनके पास से 289 कैरट इंड्रस्टीयल ग्रेड का हीरा बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों से हीरे के संबंध में पूछताछ कर रही है।

 
Flowers