रायपुर: देश में शेरों की घटती संख्या को देखते हुए वन मंत्रालय ने सभी अभ्यारण्यों और टाईगर रिजर्व में निगरानी के लिए कैमरे लगाए गए हैं। छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाईगर रिजर्व में भी वन्यप्राणी बाघ की गणना के लिए कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। इसमें विगत दिवस बघिरा (ब्लैक पैंथर) की तस्वीर आई है।
इस संबंध में उप संचालक अचानकामार टाईगर रिजर्व ने जानकारी देते हुए बताया कि तेन्दुए में मैलेनिन ज्यादा होने से यह काला रंग का प्रतीत होता है। यही काले रंग के तेन्दुए को ही ब्लैक पैंथर कहते है। ब्लैक पैंथर कोई दूसरी प्रजाति नहीं है, जो कि आम धारणा में प्रचलित है।
Read More: गलत इरादे से कोरोना पॉजिटिव महिला के वार्ड में पहुंचा अस्पताल का स्टाफ, मामला दर्ज
Follow us on your favorite platform: