भोपाल। अशोकनगर के चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने कोरोना आपदा के दौरान अपनी विधायक निधि से दिए 10 लाख रुपयों से हुई खरीदी देखने पहुंचे तो तमाम सामानों की क्वालिटी देखकर भड़क गए। इसके बाद सीएमएचओ को मौके से ही फोन लगाकर कहा कि भगवान से डरो सीएमएचओ साहब, ये जनता का पैसा है।
ये भी पढ़ें: खरगोन में मिली कोरोना पॉजिटिव 2 महिलाएं, विदेश से लौटा था एक का परि…
विधायक ने कहा जो राशि दी है उसकी मालिक जनता है। जनता के पैसे पर आपकी मनमर्जी नहीं चलेगी। चंदेरी से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान ने सीएमएचओ डॉ. जेआर त्रिवेदिया से कहा कि जो पैसा उन्होंने दिया है वह किसी के बाप का नहीं है, कि उससे कुछ भी खरीद लो।
ये भी पढ़ें: शॉपिंग मॉल, मंदिर सहित सार्वजनिक स्थलों को एक माह तक बंद रखने के सं…
विधायक ने कहा कि मैने अपनी विधायक निधि से पैसे दिए है इसलिए मै जो चाहूंगा वही सामान आपको भेजना पड़ेगा । उन्होने कहा आपने जो घटिया मास्क भेजा है वो दो घंटे में खराब हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: होशंगाबाद जिले में भी मिले 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज, डॉक्टर और उनकी पत…
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
19 hours ago