बिजली का बिल देखकर हरभजन सिंह के उड़ गए होश, निकाली भड़ास, कहा- पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या.. | Seeing the bill of electricity, Harbhajan Singh said - What did the whole locality put up

बिजली का बिल देखकर हरभजन सिंह के उड़ गए होश, निकाली भड़ास, कहा- पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या..

बिजली का बिल देखकर हरभजन सिंह के उड़ गए होश, निकाली भड़ास, कहा- पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या..

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: July 27, 2020 11:54 am IST

नई दिल्ली। भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपनी एक परेशानी सोशल मीडिया में शेयर किया है। जिसमें बताया कि उनके यहां का बिजली बिल सामान्य से 7 गुना अधिक आया है। उन्होंने तत्काल इस बिल पर सुधार करने की मांग की है।

Read More News: छत्तीसगढ़ में मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची जारी, एक लाख से लेकर 25 लाख तक का है इनाम घोषित, पुलिस ने मुख्यधारा में लौटने 

बता दें कि हरभजन सिंह अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स से जुड़े रहते हैं। लॉकडाउन में उन्होंने वर्तमान हालातों पर कई ट्वीट किए हैं। वहीं इस बार उन्होंने अपनी परेशानी को शेयर किया है। जिसमें भज्जी ने घर का बिल का काफी ज्यादा आना बताया है।

Read More News:  पीएम मोदी आज कोलकाता, मुंबई, नोएडा में कोरोना लैब का करेंगे उद्घाटन, इन मुख्यमंत्रियों से अनलॉक के अगले चरण की रणनीति पर करेंगे चर्चा

अपने ट्वीट में हरभजन सिंह ने लिखा- ‘इतना बिल पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या?’ इसके बाद भज्जी ने इस बिजली कंपनी की ओर से आए बिल वाले मैसेज को पोस्ट करते हुए लिखा- ‘नॉर्मल बिल से 7 टाइम (गुना) ज्यादा??? वाह’। हरभजन ने इसके साथ हैरानी वाले तीन इमोजी बनाते हुए अडानी इलेक्ट्रीसिटी मुंबई को टैग किया है।

Read More News:  राजधानी में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, 177 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, चार डॉक्टर्स में मिला कोरोना का 

दरसअल भज्जी के यहां इस महीने का बिजली बिल सामान्य बिल से 7 गुना ज्यादा है। बताते चले कि हरभजन सिंह से पहले तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी बढ़े हुए बिजली के बिल को लेकर ट्वीट किए थे। वहीं अब हरभजन सिंह के घर ये मामला सामने आने के बाद लोगों की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

Read More News:  मध्यप्रदेश में आज जारी होगा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, इस साइट पर देख सकते हैं परिणाम

 
Flowers