स्कूल शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर का हाल बेहाल, नवंबर में तिमाही और दिसंबर में छमाही परीक्षा..देखिए | See the state of the academic calendar of the school , quarterly in November and half-yearly examination in December

स्कूल शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर का हाल बेहाल, नवंबर में तिमाही और दिसंबर में छमाही परीक्षा..देखिए

स्कूल शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर का हाल बेहाल, नवंबर में तिमाही और दिसंबर में छमाही परीक्षा..देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: October 23, 2019 10:51 am IST

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर का हाल इन दिनों बेहाल चल रहा है। आलम ये है कि पिछले महीने होने वाली तिमाही परीक्षा इस महीने भी नहीं हो पाई। अब 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक की तिमाही परीक्षा लेटलतीफी के साथ सीधे दीवाली बाद नवंबर में होगी। समय पर नहीं होने वाली इस परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने टाइम टेबल जारी कर दिया है। लेकिन तिमाही परीक्षा में लेटलतीफी का असर छमाही परीक्षा पर भी देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें —नहीं थम रहा दिग्गी-उमंग के ​बीच का रार, अनुशासन समिति ने लगाई अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से गुहार

शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक दिसंबर के महीने में छमाही परीक्षा आयोजित होनी है यानि स्कूल शिक्षा विभाग की देरी के चलते स्कूलों में लगातार दो महीने परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। एक महीने के अंतराल में दो दो परीक्षाओं का होना बच्चों के साथ साथ टीचरों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर सकता है। क्योंकि परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ही आयोजित होंगी। पेपर बनाने से लेकर जांचने का काम स्कूल स्तर पर ही किया जाएगा।

यह भी पढ़ें — आईबीसी24 की खबर का असर, एडमिशन सूची छिपाने के मामले में उच्च शिक्षा मंत्री ने गठित की टास्क फोर्स

शैक्षणिक कैलेंडर में पिछड़ने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि हम पीछे नहीं है, शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से ही परीक्षाएं हो रही हैं।

यह भी पढ़ें — भाजपा अध्यक्ष ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा मिलावटखोरों पर रासुका की कार्यवाही हटाने के आरोप गलत, कलेक्टर के नाम नही कार्यप्रणाली बदले सरकार

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/dfK0i2vLXJs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers