टोल प्लाजा में रसूख की नुमाइश, सांसद की मौजूदगी में गार्ड ने टोल कर्मियों को पीटा, हवाई फायर भी किया.. देखिए | Security Personnel of BJP MPs thrash toll plaza employees and fire in the air after an argument

टोल प्लाजा में रसूख की नुमाइश, सांसद की मौजूदगी में गार्ड ने टोल कर्मियों को पीटा, हवाई फायर भी किया.. देखिए

टोल प्लाजा में रसूख की नुमाइश, सांसद की मौजूदगी में गार्ड ने टोल कर्मियों को पीटा, हवाई फायर भी किया.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: July 6, 2019 4:39 am IST

आगरा। टोल कर्मियों पर सियासतदानों ने एक बार फिर अपने रसूख का प्रदर्शन किया है। भाजपा सांसद और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राम शंकर कठेरिया के सुरक्षा गार्ड्स टोल कर्मियों से उलझ गए।

पढ़ें- ऑटो सवार दो युवक आधी रात घर के सामने युवती का शव छोड़ा, रेप के बाद हत्या की आशंका.. देखिए

उनसे जमकर मारपीट की और हवाई फायरिंग भी की। इस पूरी घटनाक्रम के दौरान शंकर कठेरिया भी वहां मौजूद थे। टोलकर्मियों से मारपीट की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पढ़ें- राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के बंपर तबादले, 54 अधिकारियों का ट्र…

विवाद तब बढ़ा जब सांसद का काफिले को टोल कर्मियों ने रोक लिया। इस बात को लेकर सांसद के लोगों ने टोल कर्मियों से मारपीट कर दी। साथ ही हवाई फायरिंग भी किए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की।

तीज और हरेली में शासकीय आवास की घोषणा

 
Flowers