चाकू लेकर संसद में घुस रहे युवक को सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा, युवक ने खुद को बताया राम रहीम का समर्थक | Security personnel grabbed a youth who was entering parliament with a knife

चाकू लेकर संसद में घुस रहे युवक को सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा, युवक ने खुद को बताया राम रहीम का समर्थक

चाकू लेकर संसद में घुस रहे युवक को सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा, युवक ने खुद को बताया राम रहीम का समर्थक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: September 2, 2019 6:49 am IST

नई दिल्‍ली। संसद में चाकू लेकर भीतर घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्‍ध व्‍यक्ति को दिल्‍ली पुलिस ने पकड़ा है। यह व्यक्ति खुद को राम रहीम का समर्थक बता रहा है जो कि संसद भवन के गेट नंबर-1 से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। इसे पार्लियामेंट स्‍ट्रीट थाने ले जाया गया है। यह बाइक से आया था और इसने पहले संसद भवन के गेट नंबर-1 के बाहर बाइक खड़ी की। उसके बाद चाकू लहराता हुआ व राम रहीम को लेकर नारे लगाता हुआ गेट नंबर-1 से अंदर जाने की कोशिश करने लगा।

read more: रानू मंडल का खुलासा, इस अभिनेता के घर में खाना बनाते थे पति..परिस्थिति ने 6 महीने में ही माता—पिता से अलग किया

इस दौरान संसद की सुरक्षा में लगे जवानों ने इसे पकड़कर संसद मार्ग थाने की पुलिस के हवाले कर दिया, अभी उससे पूछताछ जारी है। कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया है। पकड़े गए संदिग्‍ध का नाम सागर इंसा है। यह दिल्‍ली के लक्ष्मी नगर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ये घटना सुबह पौने 11 बजे के करीब की है। संदिग्‍ध का नाम सागर है और यमुना पार का रहने वाला है जिसकी उम्र 26 साल है। वह अपने भाई के बाइक से आया था। मामले की जांच की जा रही है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/pabpyAbsxys” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers