बीजिंग: चीन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक प्रायमरी स्कूल के सुरक्षा गार्ड ने स्कूल में वाले छात्र ने स्कूल के 40 छात्रों और दो शिक्षकों को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस घटना के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया है। हालांकि भी इस बात खुलासा नहीं हो पाया है कि गार्ड ने छात्रों को ही निशाना क्यों बनाया है।
इस खबर की जानकारी देते हुए चाइना के एक सरकारी समाचार पत्र ने बताया कि घटना गुआंगशी प्रांत के एक प्राइमरी स्कूल की है। जहां गुरुवार को प्रायमरी स्कूल का गार्ड अचानक क्लास में घूस आया। इसके बाद गार्ड ने अचानक छात्रों और शिक्षकों पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जिन बच्चों पर हमला किया गया है, वो सिर्फ 6 साल से कम उम्र के हैं।
इस घटना की जानकारी मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी ओर घायल बच्चों और शिक्षकों को उपचार के लिए वजुहू सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बेरूत में इजराइली हमलों में 11 लोगों की मौत, कई…
4 hours ago