श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के शोपियां के आसमिपोरा इलाके में मुठभेड़ में 4आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षाबल इस इलाके में बड़ा सर्चिंग अभियान चला रहे हैं ।
Jammu & Kashmir: Three terrorists killed in an encounter at Amshipora area of Shopian. Operation still in progress. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/6RpE7qX7Xr
— ANI (@ANI) July 18, 2020
ये भी पढ़ें- निगम-मंडलों में नव नियुक्त अध्यक्षों ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स..
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के खारी खमरारा सेक्टर में शुक्रवार को सीमा पर पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी की है । पाकिस्तान की तरफ से अकारण की गई फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है ।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज मिले 242 कोरोना मरीज, रायपुर में 127 मरीज, नियमों …
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने करमारा सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी क्षेत्रों पर भी भारी गोलाबारी की। जिसका एक गोला करमाना गांव के एक मकान में आ फटा जिससे मोहम्मद रफीक (58), उनकी पत्नी राफिया बी (50) और बेटे इरफान (15) की मौके पर ही मौत हो गयी। कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कुछ लोग घायल हुए हैं। शुक्रवार- शनिवार की दरम्यानी र रात तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी।
मनमोहन एक झलक
2 hours ago