राजनांदगांव। गढ़चिरोली पुलिस को आज नक्सल मामले में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, जानकारी के अनुसार कोसमी वन क्षेत्र में 5 नक्सली ढेर कर दिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 2 पुरुष व 3 महिलाएं शामिल हैं। घटना के बाद एंटी नक्सल ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में जहरीली शराब से हुई थी 14 मौतें, सीएम शिवराज ने SP-ASP को हटाने और CSP को निलंबित करने …
इधर दंतेवाड़ा में 4-4 किलो के दो प्रेशर IED बरामद किए गए हैं, अरनपुर—जगरगुंडा रोड से CRPF जवानों ने इन्हे बरामद किया है, CRPF 231 बटालियन ने यह कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: 3 IPS अफसरों का तबादला, अवधेश कुमार गोस्वामी शहडोल के नए एसपी.. आदे…
वहीं दंतेवाड़ा में ही अरनपुर—पोटाली मार्ग पर नक्सलियों ने आज जमकर उत्पात किया, यहां पेड़ काटकर और सड़क खोदकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। सड़क के दोनों ओर पेड़ों पर तार भी बांध दी गई थी जिसके बाद आवागमन यहां बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में अपहरण, फिरौती और हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस 3 बजे …