नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से फैल रहा है, वहीं संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए सरकार ने तीन मई तक लॉक डाउन कर दिया है। इस संकट के समय में पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी, डाक विभाग के कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी बीच केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों के बड़ा ऐलान किया है।
केंद्र सरकार ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस के कारण किसी भी कर्मचारी की मृत्यु होती है तो उसको मुआवजे के रुप में 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। शनिवार को संचार मंत्रालय ने कहा है कि ‘कोविड-19 के मद्देनजर, ग्रामीण डाक सेवकों समेत अगर किसी भी पोस्टल कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत होती है तो केंद्र सरकार उन्हें 10 लाख रुपए अनुग्राह राशि के तौर पर देगी। इसे तत्काल रूप से लागू कर दिया गया है और यह कोविड-19 खत्म होने तक जारी रहेगी।’ बता दें रविशंकर प्रसाद ने इस बारे में ट्वीट करके भी जानकारी दी है।
बता दें कि सरकार ने लॉक डाउन के दौरान केंद्र सरकार ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाओं को बंद रखने का निर्देश दिया था। वहीं, लॉक डाउन के दौरान डाक विभाग ने अपनी सेवाओं का जारी रखा। डाक विभाग की सेवाओं को सरकार ने जरूरी सेवाओं में शामिल किया था।
Read More: जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि बनाए गए माखनलाल चर्तुवेदी के प्रभारी कुलपति, आदेश जारी
Security cover of Rs 10 Lakh has been extended to all employees of @IndiaPostOffice and Grameen Dak Sewak (GDS)- the frontline #CoronaWarriors in country’s fight against #COVID19, if they succumb to death due to Corona Virus.#IndiaFightsCorona
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) April 18, 2020
कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
2 hours ago