दुर्ग,छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर से लगे दुर्ग में कोरोना के रिकॉर्ड नए मरीज मिल रहे हैं। एक दिन में 800 के करीब नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने जिले में आज धारा 144 लागू कर दिया है। बता दें कि दुर्ग में 23 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
Read More News: छत्तीसगढ़ में कोरोना के डराने वाले आंकड़े, पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत, 2106 नए संक्रमितों
इसके साथ ही कलेक्टर ने होली के सार्वजनिक आयोजन सहित अन्य आयोजनों में भी प्रतिबंध लगाया है। वहीं बिना मास्क लगाए मिलने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा एक ओर जहां कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए कार्रवाईयां तेज कर दी गई है, तो वहीं जो संक्रमित हो गए हैं उनके लिए व्यवस्था की जा रही है। जिला कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भूरे ने जानकारी देते हुए बताया कि हर प्रकार से कार्य किए जा रहे है। इसके साथ ही उन्होने आम लोगों से कोविड 19 के नियमों का पालन अवश्य करने की अपील की है।
Read More News: असमिया दंगल…छत्तीसगढ़िया दांव! छत्तीसगढ़िया मॉडल पर कितना यकीन करती है असम की जनता?
मेडिकल बुलेटिन
बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दुर्ग में 793 नए मरीजों की पुष्टि हुई। रिकॉड नए मरीज मिलने के बाद 23 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। वहीं आज जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
Read More News: सियासत का ‘नारियल’!, शुभ का प्रतीक नारियल सियासत में किसको देगा लाभ?
इधर रायपुर में भी बनाएं जाएंगे 5 कंटेनमेंट जोन
प्रदेश में दुर्ग के बाद रायपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। वहीं अब जिला प्रशासन राजधानी के 5 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।
Read More News: छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर न्यायाधीशों का तबादला, देखिए सूची