श्रीनगर और जम्मू में धारा-144 लागू, मोबाइल इंटरनेट बंद, 40 कंपनियां तैनात | Section-144 enforced in Srinagar and Jammu, mobile internet shut down, 40 companies deployed

श्रीनगर और जम्मू में धारा-144 लागू, मोबाइल इंटरनेट बंद, 40 कंपनियां तैनात

श्रीनगर और जम्मू में धारा-144 लागू, मोबाइल इंटरनेट बंद, 40 कंपनियां तैनात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: August 5, 2019 12:53 am IST

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में लगातार सियासी हलचल के बीच श्रीनगर में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। वहीं रैपिड एक्शन फोर्स समेत 30 हजार अतिरिक्त जवान को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें: गुफा बडला की टेकरी पर बना कमरा ढहा, मलबे में 8 लोग दबे, 2 की मौत, 2 गंभीर

बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है क्योंकि आतंकवादी धमकी और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के साथ विवाद बढ़ने के बीच कश्मीर में कर्फ्यू लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जंगलों की खाक छानकर पुलिस खोजती रही लाश, घंटों बाद मिला बोरा तो देखकर उड़ 

नेशनल कांफ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ”मुझे लगता है कि मुझे आज आधीरात से घर में नजरबंद किया जा रहा है, और मुख्यधारा के अन्य नेताओं के लिए भी ये पहले ही शुरू हो गया है। इसकी सच्चाई जानने का कोई तरीका नहीं है लेकिन अगर यह सच है तो फिर आगे देखा जाएगा।”

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>I believe I’m being placed under house arrest from midnight tonight &amp; the process has already started for other mainstream leaders. No way of knowing if this is true but if it is then I’ll see all of you on the other side of whatever is in store. Allah save us

 
Flowers