श्योपुर। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या एक से बढ़कर दो हो गई है। दूसरा कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पहले कोरोना पीड़ित मरीज की ही बेटी है। एक ही परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि परिवार के सभी सदस्यों और कोरोना मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टरों ओर नर्सो की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने नियमों में किया बदलाव, लॉक डाउन के दौरान इस क्षेत्र…
श्योपुर में अब तक 61 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 2 पॉजिटिव और 53 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 5 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आना शेष है।
ये भी पढ़ें- रविवार को बंद रहेंगी सब्जी, फल और किराना की दुकनें,…
श्योपुर के सभी होटलों ओर छात्रावासों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया गया है। इन आइसोलेशन सेंटर में कोरोना मरीज के संपर्क में आए, जिलों के बाहर से आए लोगों को रखा गया है। इनमें बड़ी संख्या मजदूरों की जो है,जो पैदल अपने गांवों लिए निकले थे। यहां 11 हजार से ज्यादा लोगो को क्वारंटाइन किया गया है ।