छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन के दूसरे डोज की शुरुआत, 23 जिलों में 793 लोगों को लगा दूसरा टीका | Second dose of vaccination started in Chhattisgarh, 793 people received second vaccine in 23 districts

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन के दूसरे डोज की शुरुआत, 23 जिलों में 793 लोगों को लगा दूसरा टीका

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन के दूसरे डोज की शुरुआत, 23 जिलों में 793 लोगों को लगा दूसरा टीका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: February 13, 2021 5:51 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे डोज की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन प्रदेश में 793 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। यह सभी वे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें, 16 जनवरी को कोरोना की पहली खुराक दी गई थी। कार्यक्रम के पहले दिन जितने लोगों को कोरोना का टीका लगा था, उनमें से आज 1917 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रदेश के टीकाकरण केंद्रों में बुलाया गया था, जिसमें से 793 स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण करवाने पहुंचे।

Read More: वैक्सीन पर तकरार! बीजेपी-कांग्रेस में वार-पलटवार…

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 23 जिलों में इसकी शुरुआत हुई है। सोमवार से सभी 28 जिलों में हितग्राहियों को कोरोना की दूसरी डोज दी जाएगी। इधर टीकाकरण शुरू होने के 28वें दिन पहला डोज लगवाने 18हजार 263 में से 3284 स्वास्थ्यकर्मी केंद्र पहुंचे, जबकि 19हजार 896 में से 9681 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का पहला टीका लग सका। इस तरह आज पहले डोज लगने का प्रतिशत 33.98 फीसद रहा वही दूसरे डोज लगने का प्रतिशत 41.37 फीसदी रहा।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 5 कोरोना मरीजों की मौत, 229 नए संक्रमितों की पुष्टि

 

 
Flowers