इंदौर: कोविड 19 को लेकर केंद्र सरकार ने कोविड 19 से बवाव को लेकर केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन करने का ऐलान किया है। राज्य की सरकारें भी बवाव और राहत के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी बीच मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि इंदौर में कोरोना पॉजिटिप मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में मरने वालों की संख्या दो हो गई है। मरीज के मौत की पुष्टि सीएमएचओ डॉ.प्रवीण जड़िया ने की है।
Read More:IBC24 की खबर का असर, प्रदेश का सबसे बड़ा सब्जी बाजार बंद, निगम ने जारी किया आदेश
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है, मध्यप्रदेश में इस समय कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है, जिनमें कि आज इंदौर में नए 5 मरीज मिले हैं। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में हैं जहां 9 मरीज हैं, जबलपुर में मरीजों की संख्या 6 है, इसके बाद भोपाल में 2 मरीज हैं, इनके अलावा ग्वालियर और शिवपुरी में अब तक एक एक मरीज पाए गए हैं। अब तक इंदौर में दो मरीज की मौत हो गई है।