राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का दूसरा दिन : सीएम भूपेश बघेल पहुंचे कलाकारों का हौंसला बढ़ाने, कहा- एक ही स्थान पर विभिन्न संस्कृतियों का हो रहा समागम | Second day of National Tribal Dance Festival: CM Bhupesh Baghel arrives to encourage artists Where is the gathering of different cultures in one place

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का दूसरा दिन : सीएम भूपेश बघेल पहुंचे कलाकारों का हौंसला बढ़ाने, कहा- एक ही स्थान पर विभिन्न संस्कृतियों का हो रहा समागम

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का दूसरा दिन : सीएम भूपेश बघेल पहुंचे कलाकारों का हौंसला बढ़ाने, कहा- एक ही स्थान पर विभिन्न संस्कृतियों का हो रहा समागम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: December 28, 2019 4:44 pm IST

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को साईंस कॉलेज मैदान में चल रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश-विदेश से आए लोक कलाकारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें – गोवा में छुट्टी मना रहे शिवराज, समंदर किनारे दिखा अलग अंदाज

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव देश में अपनी तरह का पहला आयोजन है। इसमें देश के 25 राज्यों के कलाकारों के साथ ही 6 देशों के कलाकार भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए 1300 कलाकारों को निमंत्रण दिया गया था, लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 1800 कलाकार इस महोत्सव में शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि इस आयोजन में विविधता में एकता के दर्शन हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें – सीएम भूपेश बघेल ने नत्थू दादा को बताया छोटे कद के बड़े कलाकार, निधन…

सीएम ने कहा कि आदिवासी समाज की भाषा, बोली और संस्कृति में विविधता है। इसके बावजूद उनमें सांस्कृतिक एकता दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की कला एवं संस्कृति समृद्ध है। महोत्सव के माध्यम से लोक कला संस्कृति और परंपरा को देखने और समझने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति इस आयोजन की सफलता को दर्शाता है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/v5NJmnAOrLs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers