साल का दूसरा और अंतिम सूर्यग्रहण सोमवार को, सूतक काल का समय और क्या पड़ेगा इसका असर.. जानिए | Second and last solar eclipse of the year on Monday

साल का दूसरा और अंतिम सूर्यग्रहण सोमवार को, सूतक काल का समय और क्या पड़ेगा इसका असर.. जानिए

साल का दूसरा और अंतिम सूर्यग्रहण सोमवार को, सूतक काल का समय और क्या पड़ेगा इसका असर.. जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: December 13, 2020 9:21 am IST

नई दिल्ली। साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 14 और 15 दिसंबर को लगेगा। इससे पहले पिछले महीने 30 नवंबर को चंद्र ग्रहण भी लगा था, लेकिन यह दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत में नहीं दिखाई दिया था। ठीक इसी तरह 14-15 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भी देश में कहीं दिखाई नहीं देगा।

पढ़ें- भूपेश कैबिनेट के मंत्रियों के साथ अफसरों ने भी लगाई दौ़ड़, देखिए तस्वीरें

भारतीय समय के मुताबिक, 14 दिसंबर की रात में सूर्य ग्रहण लगेगा, इसलिए दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा। ज्योतिषियों के मुताबिक, सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर की शाम 7:03 बजे से शुरू होकर रात 12:23 बजे तक यानी तकरीबन 5 घंटे 20 मिनट तक चलेगा।

पढ़ें- EPFO के 6 करोड़ सदस्यों के लिए बड़ी खबर, ईपीएफ पर म…

हिंदू पंचांग की गणना के मुताबिक, अगले 24-48 घंटे के दौरान लगने वाला सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि में और ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा। ज्योतिषियों के मुताबिक, 14 और 15 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार, 14 दिसंबर की शाम 7 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा और सूर्य ग्रहण की समाप्ति 15 दिसंबर की रात को 12 बजकर 23 मिनट होगी।  दरअसल, 14-15 दिसंबर अमावस्या की रात को खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा। यह इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण है, इससे पहले सूर्य ग्रहण 21 जून को लगा था। अगले वषर्ष 2021 में दो सूर्य ग्रहण पड़ेंगे। पहला 10 जून व दूसरा चार दिसंबर 2021 को होगा।

पढ़ें- सीएम बघेल के साथ साथ दौड़ा पूरा छत्तीसगढ़, कहा- मेरे …

आपको बता दें कि वर्ष 2020 में कुल 6 चंद्र और सूर्य ग्रहण लगे, जिसमें 4 चंद्र ग्रहण और 2 सूर्य ग्रहण लगे। इसमें 14 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भी शामिल है। इससे पहला साल का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को लगा था और अंतिम सूर्य ग्रहण अब 14-15 दिसंबर को लगेगा।

पढ़ें- सीएम बघेल के साथ साथ दौड़ा पूरा छत्तीसगढ़, कहा- म..

यह साल का अंतिम सूर्य ग्रहण है, इसलिए ज्योतिषियों के साथ खगोल शास्त्रियों की भी इस पर खास नजर रहेगा। 14-15 दिसंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में ही देखा जा सकेगा। दिल्ली-एनसीआर समेत यह सूर्य ग्रहण पूरे भारत में कहीं भी नहीं देखा जा सकेगा।

 

 
Flowers