बेंगलुरू से 178 मजदूरों को लेकर रायपुर पहुंचा दूसरा विमान, सभी गृह जिलों में किए जाएंगे क्वारंटाइन | Second aircraft from Bengaluru to Raipur carrying 178 laborers, will be quarantined in all home districts

बेंगलुरू से 178 मजदूरों को लेकर रायपुर पहुंचा दूसरा विमान, सभी गृह जिलों में किए जाएंगे क्वारंटाइन

बेंगलुरू से 178 मजदूरों को लेकर रायपुर पहुंचा दूसरा विमान, सभी गृह जिलों में किए जाएंगे क्वारंटाइन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: June 5, 2020 7:53 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। बेंगलुरू से मजदूरों की दूसरी खेप विशेष विमान के जरिए रायपुर पहुंची है। बेंगलुरू से 178 मजदूर आज राजधानी पहुंचे हैं। गुरुवार को भी 180 श्रमिक विशेष विमान के जरिए रायपुर पहुंचे थे।

पढ़ें- दिल्ली मेट्रो के 20 स्टाफ कोविड-19 से संक्रमित, किसी में भी कोरोना के लक्षण न…

आपको बता दें हैदराबाद लॉ विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रों के सहयोग से ये मजदूरों की वापसी हो सकी है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 9,851 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 273 की थ…

सीएम बघेल ने छात्रों की इस पहल के लिए उनका आभार भी जताया था। अब सभी मजदूरों को उनके गृह जिलों के क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया जाएगा। 

 
Flowers