बैकुंठपुर। एसईसीएल के कालरी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ आज श्रमिक काम बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। चरचा आरओ माइन्स के मुहाने में जमा हुए श्रमिक अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। लामबंद हुए श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन की बखर पाकर सब एरिया और कालरी मैनेजर मौके पर पहुंचे हैं।
Read More News:40 के फार्मूले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद, रोके गए 200 से…
बता दें कि लंबे समय से एसईसीएल के श्रमिकों द्वारा भेदभाव पूर्ण तरीके से काम करवाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। वहीं, श्रमिकों की मांग भी नहीं सुनी जा रही है। आज मांगों और भेदभावपूर्ण तरीके से की जा रही कार्रवाई को लेकर श्रमिक लामबंद हो गए। विरोध प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों को मनाने के लिए सब एरिया और कालरी मैनेजर श्रमिकों से चर्चा कर रहे हैं। हालांकि श्रमिकों ने पहले से यह कहते आ रहे है कि अब चर्चा से तत्काल आदेश के बाद हम विरोध को खत्म करेंगे।
Read More News:नेशनल हाइवे पर दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर, तीन युवकों की मौत, व…
<iframe width=”790″ height=”444″ src=”https://www.youtube.com/embed/G7aG8hPn9fo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>