रायपुर: कोरोना संकट से उबरने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव कोशिश कर रही है, बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। संकट के इस समय में कई कंपनियों, बड़ी हस्तियों ने सरकार की ओर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इसी कड़ी में एसईसीएल ने मदद के तौर पर 8.27 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक ने दी है।
निहारिका बारिक ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि एसईसीएल ने अंबिकापुर और बिलासपुर में कोविड 19 अस्पताल की स्थापना के लिए एसईसीएल ने 8.27 करोड़ रुपए मदद के तौर पर देने का ऐलान किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 33 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 17 मरीजों को रिकवर कर अस्पताल से घर भेज दिया गया है। वहीं, 16 मरीजों का उपचार रायपुर एम्स में जारी है।
Thank you #SECL for extending financial support of 8.27cr. to Govt of Chhattisgarh for setting up of #covid hospitals at #Bilaspur and #Ambikapur. @HealthCgGov @Secl_cil
— Niharika Barik Singh (@Niharikaspeaks) April 15, 2020