SECL ने 24 घंटे में किया रिकॉर्ड तोड़ प्रोडक्शन, दस लाख टन कोयला का किया उत्पादन | SECL breaks record production in 24 hours Production of one million tons of coal

SECL ने 24 घंटे में किया रिकॉर्ड तोड़ प्रोडक्शन, दस लाख टन कोयला का किया उत्पादन

SECL ने 24 घंटे में किया रिकॉर्ड तोड़ प्रोडक्शन, दस लाख टन कोयला का किया उत्पादन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: March 29, 2020 6:11 am IST

कोरबा। महज 24 घंटे में दस लाख टन कोयला उत्पादन करने वाली एसईसीएल देश की पहली कंपनी बन गई है। एक दिवसीय उत्पादन में कोरबा की गेवरा खदान ने 3.15 लाख टन कोयला निकाला और इसके साथ ही परियोजना ने चालू वित्तीय वर्ष में कुल 44 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं कुसमुंडा खदान से शुक्रवार को 2.86 लाख टन कोयला उत्खनित हुआ। चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब महज तीन दिन शेष रह गया है। ऐसी स्थिति में एसईसीएल ने अपना उत्पादन टारगेट हासिल करने पूरा जोर लगा दिया है, पर कंपनी टारगेट से पीछे रहेगी। इसकी मुख्य वजह दीपका में लीलागर नदी का पानी भरने से लगभग 15 मिलियन टन पीछे होना है। हालांकि वर्तमान में दीपका खदान बेहतर उत्पादन कर रही है और परियोजना ने एक दिन में 2.40 लाख टन कोयला उत्पादन किया।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के कोच रविशास्त्री को भा गया लॉकडाउन, कहा- ये आराम बुरा …

इधर सबसे बड़ी परियोजना गेवरा ने 25 घंटे में 3.15 लाख टन कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है, पिछले वर्ष कंपनी ने एक दिन में 3.07 लाख टन कोयला निकाला था। मेगा प्रोजेक्ट की ओर अग्रसर कुसमुंडा परियोजना को 42.50 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना है और परियोजना इसे हासिल करने जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- लॉक डाउन के दौरान राहत के लिए टाटा ने दिए 500 करोड़, तो अक्षय कुमार…

5 साल जेल में काट चुके कैदियों को पैरोल

कुसमुंडा परियोजना ने अभी तक 41 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर लिया है। कोरबा एरिया को 13500 टन कोयला निकालना था, पर 8795 टन कोयला ही निकल सका। कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनी में एसईसीएल ही सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाली कंपनी बनी हुई है। एक दिवसीय उत्पादन का रिकॉर्ड भी कंपनी ने पहली बार बनाते हुए 10 लाख 15 सौ 26 टन कोयला उत्खनित किया गया। इसके पहले कंपनी से अधिकतम 8.50 लाख टन कोयला ही निकाला जा सका है।

 
Flowers