गुवाहाटी। कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, इसी कड़ी में असम में भी लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, असम के राजभवन में शनिवार को दो कर्मचारियों में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद गवर्नर हाउस (Governor House) को सील कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Kanpur Encounter पर शुरू हुई सियासत, पी चिदंबरम ने पुलिस पर उठाए सवाल, राहुल-…
असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 479 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 9,000 के पार चली गई। नए मामलों में से 238 गुवाहाटी से हैं। राज्य में अब संक्रमण के कुल 9,434 मामले हैं जिनमें से 3,311 मरीजों का इलाज चल रहा है और 6,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: पहला देसी सोशल मीडिया ऐप कल होगा लॉन्च, डेटा सुरक्षा समेत ये हैं ख…
गुवाहाटी शहर कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित है, यहां पिछले 10 दिन में 1,980 मामले सामने आए हैं और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 28 जून से ही दो सप्ताह का पूर्ण बंद लागू किया गया है। राज्य सरकार ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से मंजूरी प्राप्त दो लाख ‘रैपिड प्वॉइन्ट ऑफ कार्ड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट किट’ प्राप्त किए हैं।
ये भी पढ़ें: वीडियो देखिए: महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों के साथ की जमकर मारपीट, मह…
किशोरी ने महाकुम्भ में साध्वी बनने की घोषणा की
2 hours agoभारत के शहरों में छह वर्ष में पीएम 2.5 प्रदूषण…
2 hours agoममता ने गंगासागर मेले के दौरान किसी भी तरह की…
2 hours ago