होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। राज्य में रिश्वतखोरों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। अब लोकायुक्त के बिछाए जाल में सिवनी-मालवा के एसडीओपी फंस गए हैं। लोकायुक्त ने उन्हें 20 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार की है। एसडीओपी ने पीड़ित से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
पढ़ें- बीजेपी के ‘बल्लामार’ एमएलए के बाद विधायक पुत्र की गुंडागर्दी, पार्ट…
शिकायत पर लोकायुक्त ने एसडीओपी शंकरलाल सोनिया को अपने घेरे में लेने का प्लान बनाया। लोकायुक्त ने एसडीओपी को उसके घर से ही रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की 6 सदस्यीय टीम इस पूरी कार्रवाई में शामिल थी।
पढ़ें- Watch Video: दो आरक्षकों का वीडियो वायरल, आवेदन का रिसिप्ट देने के …
वहीं ग्वालियर में IBC 24 की खबर का असर हुआ है। रिश्वत लेने वाले दो जवानों को सस्पेंड किया है। बहोड़ापुर टीआई को लाइन अटैच किया गया।
दोनों आरक्षक भी बहोड़ापुर थाने में पदस्थ थे। आरक्षकों के नाम बजरंग सिंह और प्रशांत सिंह है। टीआई का नाम YPS तोमर है। आईजी राजबाबू सिंह के आदेश पर एसपी ने कार्रवाई की है।
पढ़ें- प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में पढ़ाई जाएगी संविधान की प्रस्तावना, शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के DE…
अगवा कारोबारी को छुड़ा लिया गया