SDO पर युवती ने लगाया रेप का आरोप, पढ़ाने-लिखाने के नाम पर लूट रहा था अस्मत | SDO accused charges of rape from a woman at home

SDO पर युवती ने लगाया रेप का आरोप, पढ़ाने-लिखाने के नाम पर लूट रहा था अस्मत

SDO पर युवती ने लगाया रेप का आरोप, पढ़ाने-लिखाने के नाम पर लूट रहा था अस्मत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: October 27, 2020 7:35 am IST

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। पीएचई विभाग के एसडीओ एनआर कुरैशी पर युवती से दुष्कर्म का आरोप लगा है। एसडीओ ने युवती को पढ़ाने-लिखाने के नाम पर घर पर रखा था। पीड़िता ने अजाक थाने में एसडीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

पढ़ें- सिवनी में भूकंप से कांपी धरती, अगले 24 घंटे में दोबारा पड़ सकते हैं…

पीड़िता के मुताबिक एसडीओ करीब एक साल तक उससे दुष्कर्म कर रहा था। शिकायत पर पुलिस फरार चल रहे एसडीओ की तलाश में जुट गई है। 

पढ़ें- दंतैल हाथी ने किसान को कुचलकर मारा, पत्नी ने भागकर बचाई जान, धान कट

पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती

पीड़िता के मुताबिक एसडीओ ने अपने घर में काम करने व पढ़ाने लिखाने के नाम पर उसे रखा था। इसी बीच उसकी नीयत बिगड़ गई और नौकरी लगवाने व बैंक खाता खुलवा देने का लालच देकर उससे दुष्कर्म करता था।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: दुर्गा पूजा देखने गई नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने चा..

मध्यप्रदेश निवासी 60 वर्षीय एनआर कुरैशी अंबिकापुर में पीएचई विभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ है। वह अंबिकापुर में ही रहता है। उसने वर्ष 2016 में 24 वर्षीय एक युवती को घर का काम करने व पढ़ाने-लिखाने के नाम पर अपने घर में रखा था।

 

 

 
Flowers