बड़ा एक्शन, एसडीएम को झाबुआ कलेक्टोरेट में किया गया पोस्टेड, पोस्टिंग के 25 दिन बाद हटाए गए | SDM posted at Jhabua Collectorate, removed 25 days after posting

बड़ा एक्शन, एसडीएम को झाबुआ कलेक्टोरेट में किया गया पोस्टेड, पोस्टिंग के 25 दिन बाद हटाए गए

बड़ा एक्शन, एसडीएम को झाबुआ कलेक्टोरेट में किया गया पोस्टेड, पोस्टिंग के 25 दिन बाद हटाए गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : July 16, 2020/11:37 am IST

झाबुआ। 18 जून को यहां पदस्थ हुए एसडीएम डॉ. अभयसिंह खरारी को कलेक्टर ने पेटलावद से हटाकर झाबुआ में पदस्थ किया है। उन्होंने यहां सिर्फ 25 दिन काम किया। उनकी जगह अब एलएन गर्ग नए एसडीएम होंगे। शनिवार रात को आरएसएस पदाधिकारी के साथ हुई बहस को उनके स्थानांतरण का कारण बताया जा रहा है।

पढ़ें- महाराष्ट्र से झाबुआ लौटे मजदूर काम नहीं मिलने से वापस जाने को मजबूर

वे अपनी सख्त कार्यप्रणाली के कारण झाबुआ में भी विवादों में रह थे। खरारी द्वारा कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा था। रात में भी वे भ्रमण कर लोगों पर सख्ती दिखा रहे थे। इसके चलते उनकी कई लोगाें से बहस हुई।

पढ़ें- शाम होते ही बैंक में कर्मचारियों संग मैनेजर छलका रहे थे जाम, फोटो व…

लोगों ने लगातार उनकी शिकायतें भी की। एसडीएम एक माह का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाए और सोमवार को उन्हें पेटलावद एसडीएम से हटाकर झाबुआ कलेक्टोरेट में पदस्थ कर दिया गया।