फर्जी भुगतान मामले में SDM बबली बैरागी तिवारी और तत्कालीन CEO एसके मरकाम निलंबित, तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी पर FIR का आदेश | SDM Jyoti Babli Tiwari Suspended on Allegation of Scam

फर्जी भुगतान मामले में SDM बबली बैरागी तिवारी और तत्कालीन CEO एसके मरकाम निलंबित, तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी पर FIR का आदेश

फर्जी भुगतान मामले में SDM बबली बैरागी तिवारी और तत्कालीन CEO एसके मरकाम निलंबित, तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी पर FIR का आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : April 30, 2020/6:38 pm IST

अंबिकापुर: एसडीओपी से विवाद के बाद सुर्खियों में आई एसडीएम बबली बैरागी और तत्कालीन सीईओ एसके मरकाम को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तत्कालीन कार्यक्रम अधिकारी अश्विनी तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि बबली बैरागी पर अंबिकापुर जनपद में प्रभारी सीईओ रहते फर्जी भुगतान किए जाने का आरोप है।

Read More: लॉक डाउन के बीच यहां बिक रहा था शराब, ग्राहक बनकर पुलिस ने किया खुलासा, 25 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त

दरसअल ज्योति बबली बैरागी साल 2014-15 में अंबिकापुर जनपद में प्रभारी सीईओ के पद पर पदस्थ थीं। उन पर आरोप है कि उन्होंने पद का दुरुपयोग करते हुए 38 लाख रुपए से ज्यादा के काम में 14 लाख रुपए से ज्यादा का फर्जी भुगतान किया था। मामले का खुलासा होने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है।

Read More: फुटबॉलर व क्रिकेटर चुन्नी गोस्वामी के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक, कहा- खेल जगत में अपूरणीय क्षति