गोबर से बनाई जा रहीं भगवान गणेश की मूर्तियां, प्रतिमाओं में नहीं होगा पीओपी का उपयोग, इलाज करते दिखेंगे विघ्नहर्ता | Sculptures of Lord Ganesha are being made from cow dung. POPs will not be used in sculptures Will be able to fix you

गोबर से बनाई जा रहीं भगवान गणेश की मूर्तियां, प्रतिमाओं में नहीं होगा पीओपी का उपयोग, इलाज करते दिखेंगे विघ्नहर्ता

गोबर से बनाई जा रहीं भगवान गणेश की मूर्तियां, प्रतिमाओं में नहीं होगा पीओपी का उपयोग, इलाज करते दिखेंगे विघ्नहर्ता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : August 18, 2020/7:49 am IST

इंदौर। प्रधानमंत्री के आत्‍मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाने में इंदौर अहम भूमिका अदा कर रहा है। स्‍वदेशी राखी के बाद अब मिट्टी और गोबर से गणेश प्रतिमा बनाने के लिए शहर में वैदिक गणेश कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। शहर से लेकर गांवों की महिलाएं साथ मिलकर इन अनोखी मूर्तियों को तैयार कर रही हैं।

ये भी पढ़ें-चीन को बड़ी चोट, सैमसंग, एपल सहित 24 मोबाइल कंपनियां भारत में लगाएंगी

मूर्तियों में गंगाजल, तुलसी के बीज, गोबर का प्रयोग किया गया है और इन्हें घर में ही गमले, बगीचे और बर्तन में विसर्जित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- OBC आरक्षण वृद्धि मामले में सरकार ने पेश किया जवाब, प्रदेश में आबादी का दिया हवाला, देखें हाईकोर्ट का आ

कोरोना महामारी के बीच इस बार गणेश के अलग रूप भी नज़र आ रहे है, इकोफ्रैंडली गणेश मूर्ति में भगवान गणेश डॉक्टर के रूप में नज़र आ रहे हैं, तो कहीं गणेशजी को मास्क पहनाया गया है। खास बात यह है कि इस बार पीओपी से बनी मूर्तियां और केमिकलयुक्त कलर से रंगी मूर्तियों का उपयोग नहीं किया जा रहा है, इस बार बाजार में मिट्टी और गोबर से बनी गणेश मूर्तियां ही नजर आएंगी।