बीजेपी के 10 नंबरी! स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर, कांग्रेस को बैठे-बिठाए मौका? | Scindia's name at number 10 in the list of star campaigners; Congress got a chance to sit?

बीजेपी के 10 नंबरी! स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर, कांग्रेस को बैठे-बिठाए मौका?

बीजेपी के 10 नंबरी! स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर, कांग्रेस को बैठे-बिठाए मौका?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: March 31, 2021 6:19 pm IST

भोपाल। दमोह उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस की तैयारी अब जमीन पर साफ-साफ नजर आने लगी है…कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार पर्चे भर चुके हैं…शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी है..इस बीच दोनों दलों ने अगले 15 दिनों में स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी है…लेकिन भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम दसवें नंबर पर है…जो कि कांग्रेस को बैठे-बिठाए भाजपा और सिंधिया को घेरने का मौका दे गया…कांग्रेस के मुताबिक भाजपा ने सिंधिया को दस नंबरी बना दिया है…इस पर भाजपा फिर कह रही है…सिंधिया की चिंता छोड़कर अपनी पार्टी को संभालें…आखिर सिंधिया के बहाने…भाजपा पर क्यों बार-बार निशाना साध रही कांग्रेस..?

ये भी पढ़ें: एक साल तक नहीं बढ़ेंगी जमीन की गाइडलाइन दरें, पंजीयन शुल्क में भी जारी रहेगी छूट, सीएम भूपेश बघेल ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

बीजेपी की सूची में पहले नंबर पर वीडी शर्मा…दूसरे पर शिवराज सिंह चौहान…तीसरे पर मुरलीधर राव…चौथे पर नरेंद्र सिंह तोमर…पांचवें पर थावर चंद गहलोत…और 10 वें पर सिंधिया… दरअसल यही वो नंबर और यही वो नाम है…जिस पर कांग्रेस बेचैन है…असल में कांग्रेस को बड़े दिनों बाद मौका भी मिला है…सिंधिया और बीजेपी को घेरने का…कांग्रेस ने दमोह उपचुनाव के लिए बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सिंधिया का 10वें नंबर पर नाम देखकर बीजेपी की घेराबंदी शुरु कर दी…कांग्रेस नेताओं ने एक के बाद एक ट्वीट कर ये कहा कि कांग्रेस में रहते सिंधिया दूसरे तीसरे नंबर पर थे लेकिन बीजेपी जाते ही सिंधिया को 10 नंबरी बना दिया गया…कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर बीजेपी से पूछा है कि इससे पहले भी उपचुनाव में बतौर स्टार प्रचारक उन्हें 10वे नंबर पर ही जगह दी थी लेकिन आखिर बीजेपी सिंधिया को ही क्यों 10 नंबरी बनाना चाहती है…

ये भी पढ़ें: कल से बंद हो जाएंगे प्रदेश के 49 बीयर बार, 30% तक स…

सिंधिया के जरिए कांग्रेस के हमले बीजेपी पर बढ़ते जा रहे हैं…कांग्रेस की कोशिश है कि सिंधिया और बीजेपी के बीच अंदर ही अंदर जो घमासान है वो खुलकर बाहर आ सके…दरार बढ़े जिसका फायदा कांग्रेस उठाए…हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस और उनके बड़े नेताओं ने सिंधिया के नाम पर बीजेपी के लीडरशिप की खिंचाई न की हो…दिग्विजय सिंह ने हाल मे ही बीजेपी पर सिंधिया को महाराज से भाईसाहब बनाने पर घेरा था…बीजेपी नेताओं ने ज़रुर इसका तगड़ा जवाब कांग्रेस नेताओं और दिग्विजय सिंह को दिया था…लेकिन कांग्रेस सिंधिया के दिये जख्मों से उबर नहीं पा रही है इसलिए भी कांग्रेस बीजेपी में सिंधिया की हर गतिविधि पर बारीक नज़र बनाए हुए है…बहरहाल कांग्रेस के हमलों का जवाब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जरुर दे दिया है..

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ में आग का तांडव, कई जिलों में…

दरअसल कांग्रेस दमोह के दंगल को जीतने के लिए एक बार फिर सिंधिया को निशाना बनाना चाहती है…कांग्रेस की कोशिश है कि सिंधिया के जरिए बीजेपी का गणित बिगाड़ा जाए…हालांकि दमोह सीट हारने जीतने से न ही बीजेपी सरकार की सेहत पर कोई फर्क पड़ेगा न ही कांग्रेस की…लेकिन जीत से दोनों ही पार्टियों का कार्यकर्ता जरुर चार्ज होगा…फिर भी कांग्रेस साल 2023 मे होने वाले अगले विधानसभा चुनावों के लिए दमोह की जीत को संजीवनी मानकर आगे बढ़ रही है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/crI8pAdTVcI” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>