सिंधिया की लेटर पॉलिटिक्स, सीएम को याद दिलाए चुनाव पूर्व के वचन | Scindia's letter politics Remind CM to pre-election promise

सिंधिया की लेटर पॉलिटिक्स, सीएम को याद दिलाए चुनाव पूर्व के वचन

सिंधिया की लेटर पॉलिटिक्स, सीएम को याद दिलाए चुनाव पूर्व के वचन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: October 15, 2019 8:42 am IST

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर विद्युत कटौती बंद होने सहित सहित कई मुद्दों का स्मरण कराया है।

ये भी पढ़ें- वेब सीरीज और बॉलीवुड में काम दिलाने के नाम पर युवतियों से वेश्यावृत…

सिंधिया ने करेरा क्षेत्र में विद्युत कटौती को लेकर सीएम कमलनाथ को पत्र लिखा है। सिंधिया ने पत्र के माध्यम से विभिन्न समस्याओं को रेखांकित किया है। सिंधिया ने करेरा में गौशाला खोलने की बात पत्र में लिखकर इसाक सरकार को स्मरण कराया है।

ये भी पढ़ें- भूकंप के तेज झटकों के बाद घरों से बाहर निकल आए लोग, रिक्टर स्केल पर…

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री कमलनाथ को विधानसभा चुनाव पूर्व वचन का स्मरण करातेसहुए कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में ग्राम स्तर पर गौशाला खोलने की बात कही थी । सिंधिया ने करेरा कृषि मंडी पर अतिक्रमण की बात भी पत्र में लिखी है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की भतीजी से पर्स और मोबाइल छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार, साम…

पत्र के माध्यम से सिंधिया ने अपनी ही पार्टी पर सवालिया निशान लगाए हैं।

 
Flowers