निशाने पर सिंधिया! देखना होगा कि ज्योतिरादित्य कांग्रेस को क्या जवाब देते हैं? | Scindia on target It has to be seen what answer Jyotiraditya gives to Congress.

निशाने पर सिंधिया! देखना होगा कि ज्योतिरादित्य कांग्रेस को क्या जवाब देते हैं?

निशाने पर सिंधिया! देखना होगा कि ज्योतिरादित्य कांग्रेस को क्या जवाब देते हैं?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: May 29, 2021 6:06 pm IST

भोपाल: कोरोना काल में प्रदेश सरकार को कई मुद्दों पर घेरते रहे विपक्ष ने एक बार फिर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बहाने सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने ट्वीट कर सिंधिया को ना सिर्फ लापता और गुमशुदा बताया बल्कि, उनसे ये तक पूछा कि उनकी सरकार मौत के आंकड़े छिपा रही है। इंजेक्शऩ की कमी दूर नहीं कर पा रही है इसके खिलाफ वो सड़क पर कब उतरेंगे? सिंधिया पर वार कर कांग्रेस ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं, सरकार पर नाकाम होने के आरोप के साथ-साथ घोर संकट काल में ग्वालियर-चंबल अंचल से सिंधिया का नदारद रहने पर कटाक्ष किया है। सत्तापक्ष और सिंधिया समर्थकों ने भी कांग्रेस को झूठी पार्टी बताकर सिंधिया का बचाव किया है। बड़ा सवाल ये कि इस सब से जनता को क्या मिलेगा?

Read More: महिला ने पहले देवर के साथ मिलकर पति को और फिर देवर को उतारा मौत के घाट, राजधानी से सामने आया सीरियल किलिंग का मामला

ग्वालियर से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर ज्यातिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक ने फेसबुक, ट्वीटर प्लेटफार्म पर सिंधिया के फोटो के साथ गुमशुदा की तलाश, लापता नाम से पोस्ट किया है। पाठक ने इस पोस्ट को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, CM शिवराज सिंह, पूर्व CM कमलनाथ और तमाम बड़े राजनेताओं को टैग किया है। कांग्रेस विधायक ने सिंधिया के फोटो के नीचे लिखा है “चिट्ठी न कोई संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए” महाराज कहां हो आप भारतीय जनता पार्टी की सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है। आपके उसूलों पर कब आंच आएगी, आप कब सड़क पर उतरेंगे।

Read More: खुदाई के दौरान मिट्टी धसकने से 3 मजदूर दबे, मनरेगा के तहत किया जा रहा था कुएं का निर्माण, राहत और बचाव कार्य जारी

जाहिर है इस पोस्ट के बाद मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया पर हंगामा मचना तय था, हुआ भी ऐसा ही। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि जब सिंधिया की जरुरत ग्वालियर को थी तब वो भाग गए। सिंधिया ग्वालियर में कोविड मरीजों को न ऑक्सीजन दिलवा पाए न ही इंजेक्शन।

Read More: छत्तीसगढ़ में आज 2 हजार 437 नए संक्रमितों की पुष्टि, 64 की मौत, 5 हजार 941 मरीज हुए डिस्चार्ज

ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने सिंधिया को निशाना बनाया हो, बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के तमाम छोटे बड़े नेताओं के निशाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे हैं। सिंधिया के लापता होने के पोस्टर इसके पहले भी ग्वालियर मे लग चुके हैं। सिंधिया के खाटी विरोधी दिग्विजय सिंह भी गाहे बगाहे सिंधिया पर सोशल मीडिया में टीका टिप्पणी करते रहे हैं। सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस नेताओं के बनाए माहौल पर सिंधिया समर्थकों ने हर बार ये दावा किया है कि संकट के वक्त सिंधिया खुद दिल्ली से ग्वालियर चंबल के हाल का जायजा लेकर मजलूमों की सेवा कर रहे थे। इस बार भी बीजेपी ने उनका बचाव करते हुए कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया संकट के इस दौर में सक्रिय हैं। कांग्रेस सिर्फ उनके नाम पर राजनीति कर रही है।

Read More: द्रमुक सांसद ए राजा की पत्नी का निधन, लंबे समय से कैंसर से थी पीड़ित

कोरोना आपदा में संक्रमण से मौत के मामलों को छुपाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने केन्द्र से लेकर राज्य स्तर पर भाजपा को घेरने का काम शुरू कर दिया है। कमलनाथ ने भी हाल ही में पीएम मोदी और सीएम शिवराज को कोरोना से हुई मौतों को लेकर घेरा था। हालांकि सत्तारुढ़ दल ने कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन एक बार फिर कांग्रेस सिंधिया के जरिए बीजेपी को निशाने पर ले रही है। सिंधिया की ग्वालियर में गौरमौजूदगी पर फिलहाल सत्ता पक्ष और सिंधिया समर्थक भी चुप हैं। देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस को सिंधिया क्या जवाब देते हैं।

Read More: पीमए मोदी के पैर छूने को भी हूं तैयार लेकिन…मीटिंग में देरी से पहुंचने की बात पर सामने आया ममता बनर्जी का बड़ा बयान