सिंधिया को मिल सकता है 27 सफदरजंग बंगला, 33 सालों से था परिवार, भाजपा नेता ने की है मांग | Scindia may get 27 Safdarjung bungalows, BJP leader has demanded

सिंधिया को मिल सकता है 27 सफदरजंग बंगला, 33 सालों से था परिवार, भाजपा नेता ने की है मांग

सिंधिया को मिल सकता है 27 सफदरजंग बंगला, 33 सालों से था परिवार, भाजपा नेता ने की है मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: March 15, 2020 5:38 am IST

दिल्ली। कांग्रेस से भाजपा में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया को 27 सफदरजंग वाला बंगाला आवंटित किया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर सामने आ रही है कि सिंधिया ने बंगले की डिमांड रखी है।

पढ़ें- एमपी बीजेपी अपने मंसूबों पर नहीं होगी कामयाब,सिंधिया के जाने का मलाल लेकिन भा…

केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलने के बाद सिंधिया को बंगला अलॉट किया जा सकता है। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में मोदी सरकार-2 मंत्रिमंडल का विस्तार होना है।

पढ़ें- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल वोरा बोले- MP में नहीं गिरेगी…

बता दें 27 सफदरजंग बंगला सिंधिया परिवार के पास 33 सालों से था। 2019 लोकसभा चुनाव हारने के बाद सिंधिया को बंगला खाली करना पड़ा था। अभी मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक बंगले में निवास कर रहे हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers