बीजेपी में शामिल होने सिंधिया खेमे ने मुझे 35 करोड़ और मंत्री पद का दिया था ऑफर- बैजनाथ कुशवाहा | Scindia camp offered me 35 crores and ministerial post to join BJP- Baijnath Kushwaha

बीजेपी में शामिल होने सिंधिया खेमे ने मुझे 35 करोड़ और मंत्री पद का दिया था ऑफर- बैजनाथ कुशवाहा

बीजेपी में शामिल होने सिंधिया खेमे ने मुझे 35 करोड़ और मंत्री पद का दिया था ऑफर- बैजनाथ कुशवाहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: March 11, 2020 4:47 am IST

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश में तख्तापलट की जारी कोशिशों के बीच चंबल से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने सिंधिया पर जोड़तोड़ करने का आरोप लगाया है।

पढ़ें- सिंधिया सहित 22 विधायकों के इस्तीफा बाद घबराई कांग्रेस, छत्तीसगढ़ म…

उनके मुताबिक सिंधिया खेमे के लोगों ने उन्हें 35 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की थी।

पढ़ें- बीजेपी विधायक की बांह पकड़कर बैठाया बस में, प्रदेश अध्यक्ष सहित वरि…

कुशवाहा के मुताबिक दो दिन पहले उन्हें फोन कर बीजेपी और सिंधिया के साथ आने की बात कही गई थी।

पढ़ें- बीजेपी विधायक कांग्रेस के संपर्क में, विधायक दल की बैठक में नहीं हुए थे शामिल

बता दें इससे पहले भी उज्जैन के विधायक परमार ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर 35 करोड़ रुपए के साथ मंत्री पद का ऑफर देने का आरोप लगाया था।

 
Flowers