इंदौर। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला में आयोजित इंदौर क्रिकेट एसोसिएशन के एजीएम बैठक में शिरकत की। एजीएम बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में सिंधिया ने कहा कि केवल एमपीसीए ही नही भारतीय क्रिकेट भी एक नई दहलीज पर है।
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री की दो टूक, रूस से क्या खरीदना है क्या नहीं ये हमारा अं…
पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बहुत समय बाद अब स्थिरता की तरफ क्रिकेट का भविष्य जा रहा है। एक नई शुरुआत हो रही है, मुझे विश्वास है कि एक सूत्र में बंधकर काम करने की परम्परा जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, SC/ST एक्ट मामले में शिकायत के बाद तुर…
क्रिकेट स्टेडियम में पास विवाद पर इंदौर से मैच छीने जाने पर सिंधिया ने कहा कि टिकट के कारण मैच इंदौर से कही और जाए पिछले 20 साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है। वनडे क्रिकेट के दोनों कीर्तिमान मध्यप्रदेश से हैं, मुझे खुशी है कि अंडर 14 की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है । आने वाले समय मे हमारी नींव ओर मजबूत होने वाली है। डिवीजन लेवल पर भी नई अधोसंरचना बनने जा रही है । हमारी सोच है कि डिविजन लेवल से डिस्ट्रिक्ट लेवल तक लेकर नई खिलाड़ी निकल कर आएंगे। स्टेडियम की जमीन को लेकर सिंधिया ने कहा कि पहले चुनाव हो जाएं, अधोसंरचना की मदद बीसीसीआई से प्राप्त हो उसके बाद हम इस ओर तेजी से काम करेंगे।