गुरुग्राम: कोरोना संकट के बीच हरियाणा सरकार ने 27 जुलाई से स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में 1 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगी। इसके बाद 27 जुलाई से स्कूल खुलेंगे। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
गौरतलब है कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने अनलॉक 2 के तहत देशभर के स्कूल कॉलेजों सहित शिक्षण संस्थानों को 31 जुलाई तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है। लेकिन अब हरियाणा सरकार ने भी अपने शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने का रास्ता साफ कर दिया है।
Read More: राशन कार्ड से फ्री में मिलेगा गेंहू-चावल-चना, साथ में मिलेंगे अन्य कई फायदे…देखिए
Schools to reopen from July 27 in Haryana after summer vacations end on July 26: Haryana Directorate School Education pic.twitter.com/2TiJxW0wi7
— ANI (@ANI) July 1, 2020