4 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर, बिहार सरकार ने जारी किया निर्देश | Schools, colleges and coaching institutions to reopen in phases from January 4, 2021

4 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर, बिहार सरकार ने जारी किया निर्देश

4 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर, बिहार सरकार ने जारी किया निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: December 18, 2020 3:55 pm IST

पटनाः कोरोना संक्रमण में कमी के आने के साथ ही कई राज्यों की सरकार ने स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने भी 4 जनवरी से स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स को खोलने का निर्णय किया है। बताया जा रहा है कि 4 जनवरी से नौवीं से 12वीं, कॉलज के अंतिम वर्ष और कोचिंग सेंटर्स खोले जाएंगे।

Read More: हम मनोरंजन करने के लिए हैं, घृणा फैलाने के लिए नहीं, सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री को बनाया जा रहा निशाना: करीना कपूर

इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव ने साफ कहा कि स्कूल-कॉलेज प्रशासन की यह जिम्मेदारी होगी कि वह कक्षा और परिसर में मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराएं। 18 जनवरी से नौंवी से निचले स्तर की कक्षाएं खुलेंगी, लेकिन इसके पहले सरकार समीक्षा करेगी कि जो कक्षाएं चार जनवरी से चलायी जा रही हैं, वहां किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है। 11 जनवरी के आस-पास इसकी समीक्षा की जाएगी। कक्षा संचालन पर हमलोग सजग और सतर्क रहेंगे, क्योंकि अभी यह कहना मुश्किल है कि कोरोना संक्रमण का आगे क्या रूख हो सकता है। इसकी निरंतर समीक्षा की जाएगी।

Read More: पश्चिम बंगाल के तीन IAS अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मामले में सीएम बघेल बोले- केंद्र सरकार राज्य के प्रशासनिक तंत्र पर कर रही अतिक्रमण

राज्य में स्कूलों की संख्या
80 हजार सरकारी स्कूल हैं पूरे राज्य में
30 हजार के करीब निजी स्कूल संचालित
500 महाविद्यालय चलते हैं पूरे राज्य में

Read Mroe: क्या सोनिया-राहुल गांधी किसान हैं? जो 40 इंच का आलू उगाते हैं उन्हें किसानी की कितनी समझ होगी? केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

 
Flowers