पटनाः कोरोना संक्रमण में कमी के आने के साथ ही कई राज्यों की सरकार ने स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने भी 4 जनवरी से स्कूलों और कोचिंग सेंटर्स को खोलने का निर्णय किया है। बताया जा रहा है कि 4 जनवरी से नौवीं से 12वीं, कॉलज के अंतिम वर्ष और कोचिंग सेंटर्स खोले जाएंगे।
इस संबंध में बिहार के मुख्य सचिव ने साफ कहा कि स्कूल-कॉलेज प्रशासन की यह जिम्मेदारी होगी कि वह कक्षा और परिसर में मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराएं। 18 जनवरी से नौंवी से निचले स्तर की कक्षाएं खुलेंगी, लेकिन इसके पहले सरकार समीक्षा करेगी कि जो कक्षाएं चार जनवरी से चलायी जा रही हैं, वहां किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है। 11 जनवरी के आस-पास इसकी समीक्षा की जाएगी। कक्षा संचालन पर हमलोग सजग और सतर्क रहेंगे, क्योंकि अभी यह कहना मुश्किल है कि कोरोना संक्रमण का आगे क्या रूख हो सकता है। इसकी निरंतर समीक्षा की जाएगी।
राज्य में स्कूलों की संख्या
80 हजार सरकारी स्कूल हैं पूरे राज्य में
30 हजार के करीब निजी स्कूल संचालित
500 महाविद्यालय चलते हैं पूरे राज्य में
Schools, colleges and coaching institutions to reopen in phases from January 4, 2021. Schools will open for Classes 9 to 12 and Colleges will open for final year students. Classes will be held in a staggered manner to ensure #COVID19 norms: Deepak Kumar, Chief Secretary, Bihar. pic.twitter.com/bkO4oXIvUy
— ANI (@ANI) December 18, 2020