मंडला: सड़क मरम्मत ओर सड़क के गड्ढों को भरने प्रशासन से गुहार कर के थक चुकी छात्राओं को आखिरकार मजबूर होकर खुद तसला, कुदाल ओर फावड़ा उठाकर मजदूर बनना पड़ा। मामला नगर के व्यस्ततम क्षेत्र बस स्टैंड ओर निर्मला कन्या शाला के सामने का है, जहां आए दिन लोग सड़क हादसों का शिकार होते हैं। कई लोगों ने हादसों के चलते अपनी जान तक गंवा दी है। वहीं, स्कूली छात्राओं को भी इन परेशानियों से आए दिन दो चार होना पड़ता है।
मिली जानकारी के अनुसार व्यस्ततम क्षेत्र बस स्टैंड ओर निर्मला कन्या शाला के सामने बनी सड़क पर बड़े बड़े जान लेवा गड्ढे हैं। सड़क की मरम्मत के लिए स्कूली छात्राओं ने कई बार जिला कलेक्टर, प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों से कर चुकीं हैं। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी के चलते शुक्रवार को स्कूली छात्राओं ने तसला, कुदाल ओर फावड़ा उठाकर सड़कों पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
छात्राओं का कहना है कि सड़क के गड्ढों से आए दिन दुर्घटनाएं होती है, आने जाने में परेशानी होती है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी हैं कि सुनते नहीं। प्रशासनिक अनदेखी के चलते हमने खुद सड़क मरम्मत का बीड़ा उठाया है।
वहीं स्कल के प्राचार्य का कहना है कि परेशान छात्राओं ने सड़क सुधार करने की बात कही तो हमने उनकी प्रशासनिक बेरुखी ओर छात्राओं की परेशानी समझते हुए छात्राओं को उक्त काम करने की अनुमति दी।