दोनों मृतक के परिजनों को 16-16 लाख रुपए देगा स्कूल प्रबंधन, शासन भी देगी 4-4 लाख का मुआवजा | School management will give 16 lakh to the families of both the deceased

दोनों मृतक के परिजनों को 16-16 लाख रुपए देगा स्कूल प्रबंधन, शासन भी देगी 4-4 लाख का मुआवजा

दोनों मृतक के परिजनों को 16-16 लाख रुपए देगा स्कूल प्रबंधन, शासन भी देगी 4-4 लाख का मुआवजा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: December 1, 2019 8:29 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। भारत माता स्कूल के दो बच्चों की मौत मामले में स्कूल प्रबंधन और परिजनों की बैठक खत्म हो गई है। दोनों मृतक के परिजनों को स्कूल प्रबंधन 16-16 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। शासन की तरफ से भी चार-चार लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। परिजनों और स्कूल प्रबंधकों की आपसी सहमति से ये फैसला किया गया है।

पढ़ें- गैस त्रासदी के 34 बरस, दंश का अब तक अभिशाप झेल रही तीसरी पीढ़ी

बता दें सिरपुर इलाके में पिकनिक मनाने आए दो स्कूली छात्र की मौत हो गई। शनिवार को भारत माता स्कूल के 170 छात्रों को सिरपुर पिकनिक मनाने ले जाया गया। 

पढ़ें- बिहार में महाराष्ट्र सरकार की राजनीति का साइड इफेक्.

इसी दौरान यहां स्थित महानदी पर कुछ छात्रों ने उतरकर नहाना शुरू कर दिया। अचानक दो छात्र पानी के गहराई में जा पहुंचे। दोनों छात्रों को डूबता देख बच्चों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर स्थनीय लोगों ने पानी में छलांग लगाकर बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों मृतक छात्र का नाम अमन शुक्ल, खुशदीप सिद्धू है। इस घटना की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में मातम पसर गया।

पत्थर गैंग से दहशत में लोग

 
Flowers