घोषणा पत्र के अनुसार बनेंगी योजनाएं, सीएस ने ली बैठक, विभागवार कार्ययोजना बनाने के निर्देश | Schemes will be made in accordance with the Jan Ghoshna Patra

घोषणा पत्र के अनुसार बनेंगी योजनाएं, सीएस ने ली बैठक, विभागवार कार्ययोजना बनाने के निर्देश

घोषणा पत्र के अनुसार बनेंगी योजनाएं, सीएस ने ली बैठक, विभागवार कार्ययोजना बनाने के निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: December 20, 2018 11:19 am IST

रायपुर। सरकार बनने के बाद अब कांग्रेस के जन घोषणा पत्र के विभिन्न बिंदुओं के क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्य सचिव अजय सिंह ने इस सिलसिले में गुरुवार को मंत्रालय विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि समस्त विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए और क्रियान्वयन में लागत का भी आकलन किया जाए। कार्ययोजना तैयार करने के बाद उनका परीक्षण विभागीय मंत्री करेंगे। योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए अगले बजट में भी प्रावधान किया जाएगा।

बैठक में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव सुनील कुजूर, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव सीके खेतान, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास आरपी मण्डल, अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज, प्रमुख सचिव खाद्य ऋचा शर्मा, सचिव खनिज संसाधन सुबोध सिंह, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय शुक्ला, सचिव मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा गौरव द्विवेदी, सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. एम. गीता, सचिव स्वास्थ्य निहारिका बारिक सिंह, सचिव उच्च शिक्षा सुरेन्द्र जायसवाल, सचिव वाणिज्यिककर (आबकारी) डी.डी. सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें : छात्राओं का अविष्कार, फॉरेस्ट फायर को फौरन किया जा सकेगा काबू,विज्ञान प्रदर्शनी में प्रोजेक्ट की सराहना 

साथ ही बैठक में सचिव उद्योग डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव ग्रामोद्योग हेमंत पहारे, सचिव आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास रीना बाबा साहेब कंगाले, सचिव जल संसाधन अविनाश चम्पावत, सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास निरंजन दास, सचिव राजस्व एन के खाखा, विशेष सचिव श्रम विभाग आर शंगीता, विशेष सचिव सहकारिता तथा सामान्य प्रशासन रीता शांडिल्य, विशेष सचिव समाज कल्याण आर प्रसन्ना, विशेष सचिव वाणिज्यिककर विभाग पी. शंगीता, विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी अन्बलगन, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ रजत कुमार, अतिरिक्त सचिव विधि विभाग मनीष कुमार ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 
Flowers