नई दिल्ली: लॉक डाउन के बीच केंद्र सरकार ने देश में शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में शराब दुकानों में भीड़ न हो और सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके इसलिए ऑनलाइन शराब बिक्री का फैसला लिया है। वहीं, दूसरी ओर शराब की होम डिलीवरी को लेकर लगाई गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है, साथ ही यह भी कहा है कि शराब की होम डिलीवरी पर राज्य की सरकारों को विचार करना होगा। मामले में सुनवाई जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने की।
Read More: मुठभेड़ में घायल हुआ एक लाख का इनामी नक्सली, पुलिस ने दबोचा
मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि हम ऐसा कोई आदेश पारित नहीं करेंगे, लेकिन राज्यों को सामाजिक दूरियों के मानदंडों और मानकों को बनाए रखने के लिए शराब की अप्रत्यक्ष बिक्री/ होम डिलीवरी पर विचार करना चाहिए।
गौरतलब है कि शराब दुकानें खुलने के साथ ही शराब प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। देश के कई राज्यों में ऐसा नजारा देखा गया। वहीं, दुकानों के खुलते ही शराब की बंपर सेल देखने को मिला हालांकि सरकार ने साफ कहा था कि शराब की दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी का उचित पालन किया जाए। इसके बाद कई जगह लंबी-लंबी कतारें देखी गई थीं।
Read More: लॉकडाउन में हुई अनोखी शादी, 3 फीट का दूल्हा और 4 फीट की दुल्हन ने लिए सात फेरे
“We will not pass any order but the states should consider indirect sale/home delivery of liquor to maintain social distancing norms and standards”, Justice Ashok Bhushan, heading the bench said. https://t.co/qCb6B9NMx0
— ANI (@ANI) May 8, 2020
अदालत के आदेश पर हुआ संभल की जामा मस्जिद का…
6 hours agoधौला कुआं के पास निजी बस में लगी आग, कोई…
6 hours ago