SC ने 16 विधायकों के एप्लीकेशन को किया मंजूर, सुबह 10.30 बजे शिवराज सिंह की याचिका के साथ होगी सुनवाई | SC approved the application of 16 MLAs, Tomorrow will be heard

SC ने 16 विधायकों के एप्लीकेशन को किया मंजूर, सुबह 10.30 बजे शिवराज सिंह की याचिका के साथ होगी सुनवाई

SC ने 16 विधायकों के एप्लीकेशन को किया मंजूर, सुबह 10.30 बजे शिवराज सिंह की याचिका के साथ होगी सुनवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: March 17, 2020 1:09 pm IST

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बेंगालुरु में मौजूद 16 विधायकों के एप्लीकेशन को मंजूर कर लिया है। विधायकों ने विधानासभा अध्यक्ष से इस्तीफे मंजूर करने की मांग की है। इस्तीफे मंजूर करने के आदेश जारी करने को लेकर एप्लिकेशन ऑफ इम्प्लीडमेन्ट किया।

Read More News: राज्यपाल से नियुक्तियों पर रोक की मांग, बीजेपी ने कहा ‘अल्पमत वाली सरकार कैसे कर सकती है संवैधानि.

एप्लीकेशन मंजूर करने के बाद उच्चतम न्यायालय शिवराज सिंह चौहान की याचिका के साथ मामले की सुनवाई करेगी। इधर कांग्रसे ने भी बेंगालुरु में मौजूद विधायकों की मध्य प्रदेश वापसी को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Read More News: MP में सियासी संकट: 16 विधायकों को वापस लाने कांग्रेस ने SC में दाख…

जिस पर कोर्ट कल सुबह 10.30 पर सुनवाई करेगी। बता दें कि एक के बाद एक सामने आ रहे पार्टियों के सियासी दांव पेंच अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है। इधर कांग्रेस ने दावा किया है कि कोर्ट में सभी फैसले उनके पक्ष में ही आएगा।

Read More News: कमलनाथ सरकार ने 18 मार्च को बुलाई कैबिनेट बैठक, राज्यसभा की दूसरी स…

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers