नई दिल्ली: कोरोना काल में काम-काज ठप्प होने के बाद कई कारोबारी सड़कों पर आ गए हैं। ऐसे कारोबारी अपना कारोबार फिर से शुरू करने के लिए बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। ऐसे में हम आपको कैसे एक मिस्ड कॉल और मैसेज से आपको 25 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आपको महज एक मिस्ड कॉल से लोन मिल सकता है।
Read More: महज 69 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, 28 फरवरी तक है समय, जानिए कैसे उठाएं ऑफर का फायदा
एसबीआई ने ट्वीट कर बताया है कि सिर्फ एक एसएमएस से अपने पर्सनल लोन की प्रक्रिया शुरू करें. इसके लिए 7208933145 पर <PERSONAL> लिखकर भेजें।
Personal loans made convenient!
Give a missed call on 7208933142 and get a call bank from us.
To know more: https://t.co/TH5bnGWu1V pic.twitter.com/OIBfuBcyW4— State Bank of India (@TheOfficialSBI) February 15, 2021
एक दूसरे ट्वीट में देश के बैंक ने लिखा है कि पर्सनल लोन लेना बेहद सुविधाजनक हो गया है. 7208933142 पर मिस कॉल करें। बैंक आपसे संपर्क करेगा।
All it takes is an SMS, to begin with your personal loan process.
SMS <PERSONAL> on 7208933145.
To know more: https://t.co/TH5bnGWu1V pic.twitter.com/EJin90BhxV— State Bank of India (@TheOfficialSBI) February 16, 2021
क्या हैं इस फैसिलिटी के फीचर्स?
– 20 लाख रुपए तक लोन
– कम ब्याज दरें
– रिड्यूसिंग बैलेंस पर ब्याज
– कम प्रोसेसिंग चार्ज
– कम से कम डॉक्यूमेंटेशन
– शून्य छुपी हुई कॉस्ट
– दूसरे लोन का प्रावधान
– कोई सिक्योरिटी नहीं, कोई गारंटर नहीं
किनको मिल सकता है लोन
– जिनका एसबीआई में सैलरी अकाउंट है
– कम से कम मंथली इनकम 15,000 रुपए हो
– केंद्र/राज्य सरकार/अर्ध सरकारी, केंद्रीय पीएसयू, प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी भी इसके लिए पात्र हैं फिर उनका बैंक में खाता हो या नहीं।
Read More: प्याज की महंगाई ने निकाला आंसू! 50 रुपए किलो तक पहुंचे दाम,कब तक मिलेगी राहत?.. जानिए
लोन की न्यूनतम रकम : 25,000 रुपए
लोन की अधिकतम रकम : 20 लाख रुपए
इस एसबीआई लोन पर ब्याज दर : 9.60%
खबर अल्ट्राटेक स्टार सीमेंट
1 hour ago