SBI ने की डोरस्टेप बैंकिंग की शुरुआत, घर बैठे होंगे सारे काम ! अभी करें रजिस्ट्रेशन, देखें पूरी जानकारी | SBI started doorstep banking All the work must be sitting at home! Register now See complete information

SBI ने की डोरस्टेप बैंकिंग की शुरुआत, घर बैठे होंगे सारे काम ! अभी करें रजिस्ट्रेशन, देखें पूरी जानकारी

SBI ने की डोरस्टेप बैंकिंग की शुरुआत, घर बैठे होंगे सारे काम ! अभी करें रजिस्ट्रेशन, देखें पूरी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : May 31, 2021/1:10 pm IST

नई दिल्ली। SBI ने अपने ग्राहकों के लिए डोरस्टेप सर्विस की शुरुआत की है। SBI के ग्राहक अब घर बैठे ही बैंक के कई काम निपटा सकते हैं। कोरोना संकट की वजह से बैंक का कामकाज प्रभावित हुआ है। वहीं ग्राहकों को अधिकतम राहत देने के लिए एसबीआई ने कई सारे महत्वपूर्ण काम ऑनलाइन स्वीकारना शुरु कर दिए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की डोर स्टेप सर्विस का लाभ अब ग्राहक उठा सकते हैं, अब आप घर पर ही बैंकिग से जुड़े अधिकतम काम कर सकते हैं।

SBI की Doorstep सर्विस

बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ट्वीट कर डोरस्टेप सर्विस के बारे में जानकारीदी है। बैंक ने कहा कि आपका बैंक अब आपके घर तक पहुंच गया है। इसके लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करें। इसके लिए https://bank.sbi/dsb पर जाएं। वहीं बैंक ने अपने दोनों टोल फ्री नंबर 1800 1037 188, 1800 1213 721 भी शेयर किया था।

इन सेवाओं का लाभ लेने  लिए ग्राहकों को टोल फ्री नंबर 1800 1037 188, 1800 1213 721 डायल करना होगा। वहीं psbdsb.in पर विजिट कर या DSB Mobile App डाउनलोड करके भी घर बैठे इन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

एसबीआई  ग्राहक  डोरस्टेप सर्विस के तहत बैंक की कई सुविधाओं का फायदा लाभ ले सकते हैं। इनमें से कई पिकअप सर्विसेज भी शामिल हैं।

* चेक/ ड्राफ्ट / पे ऑर्डर
* नई चेकबुक के लिए मांग पर्ची
* IT चालान
* स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन्स रिक्वेस्ट

डोर स्टेप डिलिवरी सेवाएं
* ड्राफ्ट / पे ऑर्डर
* टर्म डिपॉजिट पर्ची
* अकाउंट स्टेटमेंट
* टीडीएस/ फॉर्म 16 का सर्टिफिकेट
* गिफ्ट कार्ड

इसके अलावा भी कुछ और सेवाएं  हैं जिसे बैंक डोर स्टेप सेवाओं के तौर पर दे रहा है। 

* नकद निकासी 
* पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

अधिक जानकारी के लिए एसबीआई ग्राहक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/dsb पर लॉगिन कर सकते हैं।