मात्र 45 मिनट में SBI दे रहा 5 लाख रुपए का लोन, 6 माह तक नहीं जमा करनी होगी EMI, इस तरह से करें अप्लाई... जानिए | SBI is offering loan of 5 lakh rupees in just 45 minutes, EMI will not have to be deposited for 6 months,

मात्र 45 मिनट में SBI दे रहा 5 लाख रुपए का लोन, 6 माह तक नहीं जमा करनी होगी EMI, इस तरह से करें अप्लाई… जानिए

मात्र 45 मिनट में SBI दे रहा 5 लाख रुपए का लोन, 6 माह तक नहीं जमा करनी होगी EMI, इस तरह से करें अप्लाई... जानिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: October 18, 2020 9:12 am IST

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से हुए आर्थिक संकट और नुकसान के बीच भारतीय स्टेट बैंक ने एक योजना शुरू की थी जो आम लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कम ब्याज दर पर 5 लाख रुपये तक के इमरजेंसी लोन देती है। एसबीआई बहुत कम समय में कम ब्याज दर पर 5 लाख रुपये का लोन मुहैया करा रहा है। SBI से पांच लाख रुपये तक का लोन सिर्फ 45 मिनट में पास करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सरोवर होटल्स की 2021 के अंत तक 15 नए होटल जोड़ने की योजना

SBI ने इमरजेंसी लोन को मई-जून 2020 के वक्त लॉन्च किया था। जिसमें आपको 5 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। इसके साथ ही पहले 6 महीने तक आपको इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट (EMI) भी नहीं देनी होगी। इसका मलतब यह है कि लोन लेने के छह महीने के बाद से आपको EMI देगी होगी। लोन के बाद से 6 महीने आपको कोई EMI नहीं देनी होगी।

ये भी पढ़ें: अक्टूबर के पहले पखवाड़े में बिजली की खपत 11.45 प्रतिशत बढ़ी

आप किसी भी समय SBI से पर्सनल इमरजेंसी लोन ले सकते हैं। इस लोन के लिए SBI आपसे सालना 7.25 या 10.5 फीसदी की दर से ब्याज वसूलेगा। बता दें कि अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो 2 लाख रुपये ले सकते हैं। वहीं अगर आप पेंशन लोन चाहते हैं तो 2.5 लाख रुपये ले सकते हैं। सर्विस क्लास के तौर पर इस लोन की सीमा 5 लाख रुपये तक ही होगी।

ये भी पढ़ें: सितंबर में पी-नोट्स के जरिये निेवेश घटकर 69,821 करोड़ रुपये पर

कैसे करें SBI पर्सनल इमरजेंसी लोन के लिए अप्लाई?
1.लोन के लिए SBI ग्राहक पने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPL टाइप कर स्पेस के बाद अपने अकाउंट नंबर का अंतिम 4 डिजिट लिखकर 567676 पर SMS कर सकते हैं। (How to Apply For SBI Emergency Loan Scheme)

2. इस मैसेज के जवाब में आपको बताया जाएगा कि आप आप बैंक द्वारा योग्य पाए गए हैं या नहीं। अगर आप बैंक द्वारा योग्य पाए गए तो 4 प्रोसेस में ही आपको लोन मिल जाएगा।

3. SMS करने के अलावा आप SBI के YONO SBI ऐप के जरिए भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

4. YONO SBI ऐप में आपको सबसे पहले vail Now option को चुनना होगा।

5. इसके बाद आपको लोन लेने का समय और अमाउंट डालना होगा।

6. इसके बाद SBI द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे ओटीपी को अनिवार्य जगह पर भरने के बाद आपको खाते में लोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

 
Flowers